Wednesday, March 7, 2012

भारत में ब्रेन ड्रेन यानि प्रतिभा का पलायन :भगवान श्री राम का जननी एवम जन्मभूमि का सन्देश की सार्थकता ।अमेरिका में तो राष्ट्रपति ओबामा का आधा स्टाफ ही भारतीय है।



भारत में ब्रेन ड्रेन यानि प्रतिभा का पलायन :भगवान श्री राम का जननी एवम जन्मभूमि का सन्देश की सार्थकता ।अमेरिका में तो राष्ट्रपति ओबामा का आधा स्टाफ ही भारतीय है।
*************************************
लंका पर विजय हासिल करने के बाद मर्यादा पुरुश्तोम राम अपने छोटे भाई लक्ष्मन से कहा,"अपि स्वर्णमयी लङ्का न मे लक्ष्मण रोचते जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी" अर्थ : यह सोने की लंका मुझे किसी तरह से प्रभावित नहीं कर रही है। माँ और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़ कर है ।

आज हमारे देश को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनमें से एक प्रमुख समस्या प्रतिभा पलायन की है। जो असामान्य रूप से प्रतिभा संपन्न हैं और जिन्हें प्रतिष्ठित संस्थानों में अत्यंत उच्चस्तरीय एवं खर्चीली प्रणाली के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है, वे विदेशों में पलायन कर जाते हैं।

इस देश के अशेष आदर्शो के प्रतिमान भगवान श्री राम ने जननी एवम जन्मभूमि को स्वर्ग से भी श्रेष्ट बताया है ।श्री राम का चरित्र युग युगांतर के अंतर में हजारो वर्षो से भारतीय जनमानस के ह्रदय में अंकित रहा है ।

प्रतिभा पलायन के रूप में आज देश की प्रतिभा देश में नहीं बल्कि विदेश में अपना भविष्य देखती है!देश अपने संसाधन लगा कर एक प्रतिभा को तैयार करता है और वो अपना ज्ञान देती है विदेशों को ।

अमेरिका में तो राष्ट्रपति ओबामा का आधा स्टाफ ही भारतीय है।ओबामा प्रशासन में शीर्ष भारतीय

यूएसएड प्रशासक - राजीव शाह
विधायी मामलों के लिए विदेश विभाग में सहायक सचिव - रिचर्ड वर्मा

उप अमेरिकी और विदेश के घरेलू कार्यों के लिए सहायक सचिव - आरओ खन्ना

वाणिज्यिक सेवा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रशासन
संघीय मुख्य सूचना अधिकारी - विवेक कुंद्रा
सबसे पहले मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी - ANEESH चोपड़ा

एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी के निदेशक - - में ऊर्जा अरुण मजूमदार

न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी - प्रीत BHARARA.
नील कटयाल - प्रिंसिपल डिप्टी सॉलिसिटर जनरल
राजेश डे - उप सहायक अटॉर्नी जनरल, अमेरिकी न्याय विभाग

सोनल शाह - राष्ट्रपति के उप सहायक निदेशक, SICP के कार्यालय, घरेलू नीति परिषद

अमेरिकी मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष प्रतिनिधि - फराह PANDITH

अंजू भार्गव - सदस्य, आस्था आधारित सलाहकार परिषद
कार्यकारी निदेशक, नीति, पोषण और संवर्धन के लिए USDA केंद्र - राजेन आनन्द

सुभाष अय्यर विशेष सहायक करेन मिल्स, अमेरिकी लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रशासक.

निक अंतर सरकारी मामलों के कार्यालय को निदेशक राठौड़

आरती विज्ञान पर एजेंसी समीक्षा दल, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, कला और मानवता की राय के सदस्य.

अंजन मुखर्जी एक अर्थशास्त्र और अंतरराष्ट्रीय व्यापार एजेंसी समीक्षा दल पर कई सुराग

पराग अंतर सरकारी मामलों और कई अल्पसंख्यक समूहों के लिए जन सम्पर्क के मेहता Dy.Director.

रचना है Obma विधान सिविल लिबर्टीज और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे से निपटने परिषद के सदस्य भौमिक.

रचना नताशा, और पुनीत के साथ Subhasri रामनाथन राज्य राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, खुफिया और आर्म्स कंट्रोल एजंसी रिव्यू टीमों के सदस्य.

एड्स, मलेरिया और क्षय रोग के खिलाफ वैश्विक लड़ाई के दोस्तों की नताशा बिलिमोरिया कार्यकारी निदेशक

सीनेट की विदेश संबंध समिति के पुनीत तलवार वरिष्ठ स्टाफ.

Preeta बंसल जनरल परामर्शदाता और प्रबंधन एवं बजट (OMB) के कार्यालय में वरिष्ठ नीति सलाहकार के लिए.

Subra सुरेश निदेशक, राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन.

Rashad हुसैन वाशिंगटन के इस्लामी सम्मेलन (ओआईसी) के संगठन के लिए विशेष दूत

जमीनी स्तर पर देखने के लिए राजनेता
राज GOYLE - डेमोक्रेट, कैनसस
कमला हैरिस - जिला अटॉर्नी, सैन फ्रांसिस्को
उन व्यापार और मीडिया से देखने के लिए
इंद्रा नूई - सीईओ, पेप्सिको

न्यूज़वीक इंटरनेशनल और मेजबान, सीएनएन जीपीएस के संपादक - फ़रीद ज़कारिया

भारत से प्रतिभा पलायन (Brain Drain) को लेकर बहुत शोर-गुल मचा रहे हैं, किंतु इस प्रतिभा पलायन को रोकने के लिए अभी तक हमारी ओर से कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए हैं










No comments: