Friday, August 30, 2013

'A nation without a vision dies'

'A nation without a vision dies'

 

हिन्दी सारांश प्रेषित है -

दृष्टि विहीन राष्ट्र की मृत्यु निश्चित पूर्व राष्ट्रपति श्री ए पी जे अब्दुल कलाम
पूर्व राष्ट्रपति श्री ए पी जे अब्दुल कलाम ने अनेकों पुस्तकें लिखी हैं | उनमें से एक My Journey: Transforming Dreams into Action और दूसरी "हमारी प्रजातांत्रिक प्रणाली हमारी जिम्मेदारी क्यों है", पूर्णतः देश के युवाओं को लक्ष्य कर लिखी गई है | उसी सन्दर्भ में उनके दिए गए एक इंटरव्यू के कुछ अंश

प्रश्न - आज बड़प्पन अधिकांशतः भौतिक संपत्ति से नापा जाता है | और प्रकारांतर से यह समाज में असंतोष पैदा करता है | क्या आपको लगता है कि इस भौतिकवाद को दूर करना आज समय की मांग है ?

उत्तर -
मेरा हाई स्कूल तक का अध्ययन ब्रिटिश भारत में हुआ | 1947 में हमने स्वतंत्रता प्राप्त की और भारतीयों के भारत में रहना शुरू किया | मैंने समाज में हो रहे विभिन्न परिवर्तनों को देखा है, यह चाहे अर्थव्यवस्था हो या हमारा वेल्यू सिस्टम | यद्यपि हमारी अर्थव्यवस्था विकसित हो रही है , किन्तु  हमें नैतिक और मूल्य परक नागरिकों की आवश्यकता है | पिछले 10 वर्षों से मैं एक विचार को बढ़ावा दे रहा हूँ, वह है "प्रबुद्ध नागरिकों का विकास" | इसके तीन आयाम हैं |

पहला है मूल्य आधारित शिक्षा प्रणाली | यह या तो परिवार से संभव है अथवा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक द्वारा | मेरा अंतिम निष्कर्ष है कि प्रबुद्ध नागरिकों का विकास न केवल भारत के लिए वरन सम्पूर्ण विश्व के लिए आवश्यक है |

दूसरा आयाम है आर्थिक समृद्धि और तीसरा धर्म द्वारा हमारा आध्यात्मिक शक्ति में रूपांतरण | मैं इन तीन आयामों का पक्षधर हूँ | ( www.abdulkalam.com )
मैंने हमारी संसद में व्याख्यान दिया, 23 राष्ट्रों की यूरोपीय संसद तथा 53 देशों की पैन अफ्रीकी संसद और कोरियाई संसद को भी संबोधित किया है | मैं यह नहीं कहता कि भारतीय मूल्य परंपरा अन्य देश भी स्वीकार लें | उनकी अपनी मूल्य प्रणाली के आधार पर विकसित महान नेता और परंपरायें हैं | मैं समझता हूँ कि जीवन मूल्य, संयुक्त परिवार प्रणाली , आर्थिक विकास और धर्म का एक आध्यात्मिक शक्ति में रूपांतरण सभी के लिए महत्वपूर्ण है | यही कारण है कि इस विचार को मैंने विभिन्न इंटरैक्टिव मंचों पर साझा किया है |
प्रश्न आपका काम युवाओं की विचार पद्धति को बदलने व श्रेष्ठता प्रदान करने में प्रेरणादायक है | आज जब हम भूख , बीमारी , बिगड़ते पर्यावरण और जीर्णशीर्ण रहन सहन आदि समस्याओं का सामना कर रहे है, आपको क्या लगता है "देश की दशा कब तक सुधरेगी, कभी सुधरेगी भी या नहीं" ?
उत्तर

विचार कृति का बीज है | विचार जैसा कि पुरातन सुकरात का था | 2200 साल पहले तिरुवल्लुवर ने भी कहा था और इसी कारण मैंने भी संसद में प्रस्तावित किया था कि हमें "भारत विजन 2020" की आवश्यकता है | 2020 तक भारत को आर्थिक रूप से विकसित हो जाना चाहिए | अब भी बहुत देर नहीं हुई है | संसद को विचार करना चाहिए कि कैसे समृद्धि के उद्देश्य से इस राष्ट्र दृष्टि को विकसित किया जा सकता है | हमारी प्राथमिकता होना चाहिए  ' ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराना ' | हमारे किसान 250 लाख टन खाद्य सामग्री का उत्पादन कर रहे हैं | लेकिन हम मूल्य संवर्धन नहीं करते, जिसका अर्थ है अधिक निर्यात की संभावना | हम फलों और सब्जियों के अग्रणी उत्पादक हैं, किन्तु हम इनका जूस या डिब्बाबंद खाद्य के रूप में प्रोसेस नहीं करते | और तीसरा, स्पष्ट ही लघु उद्योग जो देश भर में फैले हुए हैं |
प्रश्न - आप पुरा परियोजनाओं के साथ संपर्क में हैं , जो इन परिणामों को दिखा रहे हैं ?
उत्तर -
मैंने मध्यप्रदेश में देखा है , चित्रकूट प्रकल्प नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित किया गया है | वह एक अग्रणी प्रकल्प है जो बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है, 500 से अधिक गांव उससे जुड़े हुए हैं , और समृद्ध है | मैंने महाराष्ट्र में वारना प्रकल्प को देखा | वह सहकारी आंदोलन को बहुत अच्छी तरह से गति दे रहा है और गरीबी उन्मूलन कर रहा है और तीसरा मैंने वल्लम , तंजावुर तमिलनाडु में देखा है |
मैं इन तीनों के साथ संपर्क में हूँ , और अक्सर वहां की यात्रा करता हूँ | इसके अतिरिक्त भारत सरकार ने सार्वजनिक निजी भागीदारी के साथ कुछ प्रकल्प शुरू किये हैं | प्रकल्पों  की संख्या बढ़ती जा रही है | किन्तु यह अधिक तेजी से होना चाहिए | कुल मिलाकर लगभग 600,000 (छःलाख) गांव हैं, तो हमें अगले 10-15 साल के समय में कमसेकम 7000 प्रकल्प  स्थापित करना है | जबकि अभी इनकी संख्या 100 से भी कम है |
प्रश्न यदि माता पिता भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उन्हें भी समझाने के लिए युवाओं प्रेरित करने वाली युवा वाहिनी की क्या संभावना है ? और "हम क्या दे सकते है" मिशन की क्या स्थिति है ?
मिशन ' मैं क्या दे सकता हूँ ' कई स्कूलों और कॉलेजों में शुरू हुआ है | यह एक संरचित कार्यक्रम नहीं है , हम एक सा करना भी नहीं चाहते , इससे यह विचार विकसित नहीं होगा | यह प्रत्येक संस्था की जिम्मेदारी है कि वह अपने यहाँ ऐसा कोई कार्यक्रम शुरू करें और सुधार को बढ़ावा दें | तभी हम खुशहाल घर की कल्पना साकार कर पायेंगे | खुशहाल घर के चार लक्षण हैं | पहला आध्यात्मिकता , दूसरा मां की खुशी, तीसरा पारदर्शिता , और चौथा एक हराभरा और स्वच्छ वातावरण | युवा शपथ लेते हैं कि वे भ्रष्टाचार से मुक्त घर में रहते हैं |
प्रश्न - आपका लेखन महान संतोष को दर्शाता है , यह आपको क्रियाशील रहने से कभी नहीं रोकता ?
उत्तर

ईश्वर केवल उन्हीकी मदद करता है जो कठिन परिश्रम करते हैं | संतोष जैसा कुछ भी नहीं है | सफलता ही अंतिम लक्ष्य नहीं होता |
अपनी समस्याओं को यह अनुमति नही देना चाहिए कि वे तुम्हें डूबा ही दें | मुझे लगता है मैं एक महीने में 80,000 से 1,00,000 युवाओं से मिलता हूँ, इसलिए स्वयं को संतुष्ट नहीं कह सकता | मैं उनके सपनों और उनके दर्द को जानता हूँ | वह राष्ट्र मर जाता है जिसका कोई दृष्टि पथ नहीं होता | संसद को चाहिए कि वह दृष्टि पथ दे |

 


'A nation without a vision dies' 

INTERVIEW Former President of India APJ Abdul Kalam whose book of memoirs has just been launched on why the state of our democracy is our responsibility 

Former President of India APJ Abdul Kalam, who has authored several books, has come out with a deeply personal, readable and pocket-sized book of memoirs, My Journey: Transforming Dreams into Action (Rupa). Dedicated to "the sixteen million youth I have met and interacted with in the last two decades," the book relates his life story that began in Rameswaram, a temple town on the Tamil Nadu coast. Every chapter contains a lesson. He relates, for example, how his father, who was the imam of the mosque at Rameswaram, conferred with his friends — the priest of the temple and of the local church — to thwart communal feelings before they got out of hand. He affectionately recalls his mentors, ranging from his parents and cousins to the eminent scientist Vikram Sarabhai. In the process, a moving portrait of a boy burning with zeal to learn emerges. The simplicity of the small-town boy is overwhelmingly apparent in Dr. Kalam, who made the transition from first citizen to ordinary Indian without a hiccup. Edited excerpts from an interview: 

Today, greatness is largely measured by material wealth, and this in turn brings about discontent in society. Do you feel there is a need for us to shun materialism as your father and elders did? 

I studied till High School in British India. In 1947, we got freedom and I started living in India's India. I have seen various transformations in society, be it the economy or the value system. While our economy is developing, we need citizens with ethics and a value system. For the last 10 years I've been promoting an idea called Evolution of Enlightened Citizens. It has three dimensions. One is education with value system. This comes from the family, or may be from a primary school teacher. After all, the evolution of enlightened citizens is essential for India and the world. Second, comes economic prosperity. Third, religion should transform into a spiritual force. I advocate these three (www.abdulkalam.com). 

I have given lectures in our Parliament, addressed the European parliament of 23 nations, a pan-African parliament of 53 nations, and the Korean parliament. I am not saying the Indian value system should be taken to other countries. They also have great leaders and traditions based on their value system. I believe that one's value system, the joint family system, economic growth and different religions transforming into a spiritual force are vital. That's why I have shared this at various interactive forums. 

Your work gives pre-eminence to inspiring and changing the thought pattern of the youth. However, as we see the country deluged with problems such as hunger, disease, deteriorating environment and unfit living conditions, how long will it take to see change, or is it already visible ? 

Thought is the seed of action. Thought is as ancient as Socrates. Tiruvalluvar, 2,200 years ago, has also said that…That's why I proposed in Parliament that we need India Vision 2020. That is, by 2020, India should become economically developed. Even now, it's not too late. Parliament should consider how it can activate the vision for the nation, so prosperity can be aimed at. Our priority should be to use PURA – 'providing urban amenities in rural areas'. Our farmers are producing 250 million tonnes of food. But we don't do value addition, which means greater export potential. We are leading producers of fruits and vegetables but we don't process these as juice or packaged food. And third, of course, small scale industries which are spread across the country. 

Are you in touch with the PURA projects, and are these showing results? 

I have seen in Madhya Pradesh, the Chitrakoot PURA founded by Nanaji Deshmukh. He is a pioneer and they are doing very well, more than 500 villages are connected, and there is prosperity. Another one I saw in Maharashtra, Warana PURA. There is no poverty there, because the cooperative movement is doing very well. And the third I have seen in Tamil Nadu at Vallam, Thanjavur. 

I am in touch with these three, and visit them often. But apart from that, the Government of India has started a few PURAs with public-private participation. The number of PURAs is increasing. But it has to be fast. After all, there are 600,000 villages; we have to establish 7000 PURAs in 10-15 years' time. We have less than 100. 

What is the status of the Youth Brigade which exhorts young people to stand up even to their parents if they indulge in corrupt practices, and the "What Can I Give" mission? 

Many schools and colleges have started 'What Can I Give' missions. It is not a structured programme, we don't want one; it will not grow. It is the responsibility of each institution to start a programme and promote reform within their institution. Then we have started what is called Happy Home which has four components: spirituality, mother's happiness, transparency, and a green and clean environment. The youth have taken an oath that they will live in a house free from corruption. 

Your writing reflects great contentment, yet this never stops you from action. 

God helps only those who work hard. There is nothing like contentment. Success is not the ultimate aim. 

However, at no time should you allow your problems to overwhelm you. I can't say that I am content, because I meet 80,000 to 100,000 youth a month. I know their dreams, their pain. A nation without a vision dies. Parliament has to give this vision. 

ANJANA RAJAN

http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-features/tp-metroplus/a-nation-without-a-vision-dies/article5065821.ece

 

 

 




--
हरिहर शर्मा प्रचार प्रमुख स्वामी विवेकानंद सार्धशती आयोजन समिति मध्यभारत 

No comments: