Wednesday, July 14, 2010

FW: {satyapravah} Ram Mandir issue and make a favourable atmosphere for Hindutva in the country


 


Shri Chaddha & friends:
 
   I am 72, a lawyer-Member Supreme Court Bar Association of India- not very active. If you may in 1991-92  I had called a 'People's Parties  meet' in Press Club . My organisation Janhit Reasearch center then comprised among others, Justice V.R. Krishna Iyer,Justice Tewatia,Justice Mahavir Singh,AVM Goel and manby others. People who attended  were sensitive ,very active like CS Jha, Maheep Singh,Inder Kumar and fifty more . parties reps were required to answer only people. ONLY SHOW OF THIS KIND ATTRACTED FULL FRONT PAGES PLUS IN ENGLISH & OTHER PAPERS INDIA WIDE.  Then with Late Madhu Mehta,Lt Gen Sinha, former Secty, A P Venkteshwaran,we had three days meet in 1993 in IIC- 'PEOPLE's PARLIAMENT'  350 delegates from all over India (each with undoubtful integrity) attenden with first Speaker Mr Malvankar's son as our speaker. Three days in pin drop silence.
 
Later disenchanted with NGO's, I go alone . AS YOU HAVE SEEN IF I SPEAK AGAINST SONIA, copy must go to her. I believe, sincerely, I  have contributed a lot.
NOW, I wish to, once again, go in for more active working. Non agitational.
 
I would appreciate to know a little  about you and other friends to form a group. Our approach would be simple,manifold and wd certainly bring results.
 
Sincerely,
 
Bhagwat Goel,
 
U 26/1, DLF III,
White Town Houses,
Gurgaon 122002
TEL: 0124.4256713
MOB: 9818391144


From: Rajendra Chaddha <rchaddha@gmail.com>
To: satyapravah@googlegroups.com; sankalppant@yahoogroups.com; media_watch@googlegroups.com
Sent: Sat, 10 July, 2010 7:50:37 AM
Subject: {satyapravah} Ram Mandir issue and make a favourable atmosphere for Hindutva in the country

जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने मालेगांव में हिंदू आतंकवाद के दुष्प्रचार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब निचले स्तर पर प्रामाणिक कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने की जरूरत है।

इसके लिए संघ के अनुषांगिक संगठनों एवं संघ की शाखाओं में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जाए। शुक्रवार को जोधपुर के पास तिंवरी में राष्ट्रीय परिषद की बैठक के समापन के पूर्व सरसंघ चालक मोहन भागवत ने प्रांत प्रचारकों व वरिष्ठ पदाधिकारियों को अपने उद्बोधन में देश की युवा पीढ़ी से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आव्हान किया।

भागवत का कहना था कि संघ वर्तमान में राजनीति से दूर रहकर ही अपनी पुरानी छवि को कायम कर सकता है। इसके लिए जरूरत इस बात की है कि साफ-सुथरी छवि के युवाओं को देश के समर्पण का पाठ पढ़ाया जाए, उन्हें संघ से जोड़ा जाए।

भागवत दो दिन जोधपुर रहेंगे :

सर संघचालक भागवत का दो दिन और जोधपुर में ही प्रवास का कार्यक्रम है। वे इस अवधि में संघ व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं से बातचीत, और उद्योगपतियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से मिलकर राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका पर चर्चा करेंगे।

अलगाववाद पर भी नीति तय हो

बैठक के अंतिम दिन संघ की प्रांत व क्षेत्रीय रचना के अनुसार सत्र हुए। इसमें ग्राम को इकाई मानकर काम करने का संकल्प दिलाकर कार्यकर्ताओं को सेवा कार्य में जुटने को कहा। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठनात्मक चर्चा के दौरान अलग-अलग प्रांत में चल रहे अलगाववाद की समीक्षा की और इसे लेकर अपनी नीति भी तय करने पर जोर दिया। चीन के मसले पर संघ के पदाधिकारियों का मानना था कि यह बिंदु काफी महत्वपूर्ण है।

ऐसे में इस पर व्यापक चर्चा के बाद ही देशव्यापी जनजागरण चलाने की बात तय हुई। अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए अलगे चार महीने तक संघ अपनी संपूर्ण ताकत लगाएगा। विहिप व संतों के चलाए हर आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा। जय श्रीराम के उद्घोष के बीच राष्ट्रीय परिषद की बैठक के समापन की घोषणा हो गई। बैठक के समापन के बाद संघ के अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता शुक्रवार शाम मंडोर एक्सप्रेस, बीकानेर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, हावड़ा व जैसलमेर-दिल्ली इंटरसिटी से गंतव्य के लिए रवाना हुए।
 
 
 
 
 
Rajendra  Kumar Chadha
 
 
 
 
 

National Joint Convener
Prajna Pravah
A - 161  SURAJ MAL VIHAR
DELHI110092
011-22374518  M +919818603977
rchaddha@gmail.com
prajnapravah@gmail.com



Make the world eco-friendly through MSN Green Drag n' drop

No comments: